"शेयर बाजार में पैसा बनाना आसान नहीं", Zeordha के सीईओ नितिन कामत ने निवेश को लेकर दी ये सलाह

(Zerodha) के सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) नितिन कामत ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने ऐसा महसूस कराया है कि शेयर बाजार से पैसा कमाना बहुत आसान है, जबकि ऐसा नहीं है

अपडेटेड Nov 21, 2022 पर 8:42 PM
Story continues below Advertisement
नितिन कामत, जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ

देश के सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) का कहना है कि वित्तीय रूप से स्वतंत्र होने के लिए जरूरी है, जितनी जल्दी हो सके उतना जल्दी निवेश करने की आदत डालनी चाहिए। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के साथ एक बातचीत में कामत में पैसों से जुड़े अपने कुछ व्यक्तगित अनभुव साझा किए। साथ ही ट्रेडिंग के अपने शुरुआती दिनों से लेकर जीरोधा को शुरू करने तक के बीच में सीखी बातों को शेयर किया। पेश हैं बातचीत के संपादित अंश:

सवाल: फिनफ्लुएंसर्स (फाइनेंशियल इंफ्लूएंसर्स) के इस जमाने में, लोगों के लिए पैसों कों संभालने से जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल करने का सही तरीका क्या हो सकता है।

जवाब: इन्फ्लुएंसर्स ने ऐसा महसूस कराया है कि शेयर बाजार से पैसा कमाना बहुत आसान है, जबकि ऐसा नहीं है। हम एक बुल मार्केट के बीच में हैं, और एक कहावत है कि एक बुल मार्केट में एक मूर्ख भी बहुत स्मार्ट महसूस करता है क्योंकि इस दौरान सब ऊपर की तरफ जाता है। पिछले दो-तीन सालों से हम जो बुल मार्केट देख रहे हैं, वैसा कई दशकों में एक बार आता है।


शेयर बाजार में पैसा कमाना आसान नहीं है। यहां निवेश शुरु करने का एक सही तरीका इंडेक्स म्यूचुअल फंड हो सकता है। फिर एक बार जब आप बाजार पर नजर रखना शुरू कर देते हैं तो जाहिर तौर पर एक किसी खास सेक्टर में आपकी दिलचस्पी काफी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- IRFC Share Price: दो दिन में 14% उछल गए शेयर, इस कारण निवेशक कर रहे जमकर खरीदारी

उदाहरण के लिए, जब मैंने शुरुआत की, तो फाइनेंशियल सर्विसेज मार्केट मुझे पंसद आया और मैं इस निगरानी लगने लगा। जैसे NBFC फर्में क्या कर रही हैं, ब्रोकर्स क्या कर रहे हैं आदि। जब आप किसी खास सेक्टर के समीकरण और उसके बिजनेस मॉडल को समझने लगते हैं, मेरी राय में तभी आपको शेयरों में सीधे निवेश करना चाहिए। कोई भी स्टॉक टिप्स के जरिए लंबी अवधि में पैसा नहीं कमा सकता है।

सवाल: महंगाई, मंदी और बड़े पैमाने पर छंटनी के बीच कोई जॉब मार्केट के लिए खुद को बेहतर तरीके से कैसे तैयार रखे?

जवाब: चाहे कैसी भी मंदी आ जाए, अच्छे और कुशल लोगों की हमेशा मांग रहेगी। इसलिए जब आप कॉलेज में हों, तो यह जानना बेहद अहम है कि आपकी किसमें दिलचस्पी है, आप किन चीजों से प्यार करते हैं और फिर आप उसमें सबसे बेहतर हो जाते हैं। यह कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के लिए - यदि आप पॉडकास्ट होस्ट करना पसंद करते हैं, तो इसे नियमित करें। आप इसमें धीरे-धीरे बेहतर होते जाएंगे और आपके लिए अवसरों के द्वार खुल जाएंगे।

जल्दी बचत शुरू करने और अधिक खर्च का लालच न करने से आपको अपने लिए वित्तीय सुरक्षा बनाने में मदद मिलेगी।

सवाल: आप उस व्यक्ति को क्या सलाह देंगे जो अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है?

जबाव: बिजनेस खड़ा करना काफी कठिन है। पिछले 3-4 सालों में, स्टार्टअप सेक्टर में उछाल आया है, जिससे लोग यह मानने बिजनेस शुरू करना एक आसान काम है। बिजनेस करना - लोगों से अपने उत्पादों और सेवाओं के बदले पेमेंट लेना असल में सबसे कठिन कार्य है। लोगों का मानना ​​है कि किसी बिजनेस को एक खास वैल्यूशएन तक पहुंचा देना, सफल बिजनेस को खड़ा करने के बराबर है। जो सच नहीं है। कोई बिजनेस तभी बिजनेस है, जब यह सकारात्मक कैश फ्लो बनाना शुरू कर देता है- यानी आप जो इस पर खर्च कर रहे हैं, आपकी कमाई उससे अधिक है।।

आज आत्रंप्रेन्योर्स को लगभग हीरो की तरह देखा जाता है। हर कोई उनकी तरफ बनना चाहता है। ऐसे में यह जानना अहम है कि यह वास्तव में मेहनक का काम है।

कौन सा बिजनेस शुरू करें, यह सोचने के लिए सही तरीका यह है कि युवा पहले उस समस्या के साथ आए, जिससे वे खुद महसूस करते हैं। फिर उससे जुड़ी न्यूनतम स्किल को हासिल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि लकड़ी काटने से पहले यह जरूरी है कि आपको कुल्हाड़ी पर धार तेज करना आनी चाहिए।

सवाल: वित्तीय स्वतंत्रता कैसे हासिल की जा सकती है?

जवाब: जितनी जल्दी हो सके, उतना जल्दी निवेश शुरू करें। इसे अपनी आदत बना लें। तब तक उधार न लें, जब तक कि यह आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला रहा हो। निवेश में विविधता लाएं। यानी कि सभी अंडों को एक ही टोकरी में न डालें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।