October Auto Sales: अक्टूबर में PV थोक बिक्री स्थिर, खुदरा बिक्री सालाना 34% बढ़कर 4.5 लाख गाड़ियां रही

Maruti Suzuki की कुल घरेलू PV थोक बिक्री अक्टूबर में 1,59,591 गाड़ियां रही। इसमें सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,68,047 गाड़ियां बेची थी। फिर भी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की अक्टूबर 2024 में रिटेल संख्या 2,02,402 गाड़ियां रही। इसमें सालाना आधार पर 22.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी रही

अपडेटेड Nov 02, 2024 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
Mahindra and Mahindra ने इस साल अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक ऑटो बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 54,504 गाड़ियां भेजीं

October Auto Sales Data: लगातार तीन महीनों तक वॉल्यूम में वार्षिक गिरावट देखने के बाद, पैसेंजर व्हीकर (PV) की थोक बिक्री अक्टूबर 2024 में लगभग 3,90,000 गाड़ियों पर स्थिर रही। पिछले साल अक्टूबर में कार निर्माताओं ने डीलरों को लगभग 3,91,472 गाड़ियां भेजीं थी। फ्लैट थोक संख्या के बावजूद, वाहन डेटा के अनुसार, अक्टूबर 2024 में PV रिटेल 4,50,003 यूनिट रहा। जिसमें पिछले साल के इसी महीने में 3,36,383 यूनिट से लगभग 34 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखने को मिली है।

मारुति की सालाना बिक्री घटी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल घरेलू PV थोक बिक्री पिछले महीने 1,59,591 गाड़ियां रही। जो एक साल पहले इसी महीने में 1,68,047 गाड़ियां थी। इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है। हालांकि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2024 में उसकी रिटेल संख्या 2,02,402 गाड़ियां थी। ये सालाना आधार पर 22.4 प्रतिशत अधिक रहीं।


बनर्जी ने पुष्टि की कि धनतेरस पर रिकॉर्ड डिलीवरी के कारण खुदरा बिक्री में बढ़ोतरी हुई। “हमने धनतेरस पर लगभग 42,000 इकाइयाँ बेचीं। पिछले साल, हमने धनतेरस में लगभग 23,000 इकाइयाँ बेचीं। उन्होंने कहा कि कंपनी नवंबर महीने में अच्छी खुदरा बिक्री को लेकर आशावादी है क्योंकि 11-12 दिनों के भीतर कुछ लाख शादियां हैं।

Maruti Suzuki India Limited के पार्थो बनर्जी के मुताबिक धनतेरस पर रिकॉर्ड डिलीवरी के कारण खुदरा बिक्री में बढ़ोतरी हुई। “हमने धनतेरस पर लगभग 42,000 गाड़ियां बेचीं। पिछले साल, हमने धनतेरस में लगभग 23,000 गाड़ियां बेचीं थी। उन्होंने कहा कि कंपनी नवंबर महीने में अच्छी खुदरा बिक्री को लेकर आशावादी है क्योंकि 11-12 दिनों के भीतर देश भर में कई लाख शादियां हैं।

Nifty पर संवत 2081 और नवंबर सीरीज की अच्छी शुरुआत, अब 24500 का लेवल पार होने का इंतजार

धनतेरस, जिसे 'धनत्रयोदश' भी कहा जाता है। ये हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन लोग गुड लक लाने के लिए बर्तन, कार, स्मार्टफोन, आभूषण आदि खरीदते हैं। धनतेरस की अवधि 29 अक्टूबर, 2024 को सुबह 10:31 बजे शुरू हुई और 30 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 1:15 बजे समाप्त हुई।

Hyundai की गाड़ियों की बिक्री में मामूली बढ़त

हाल ही में सूचीबद्ध हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd.’s (HMIL) की घरेलू बिक्री अक्टूबर 2023 में 55,128 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने मामूली वृद्धि के साथ 55,568 गाड़ियां रही।

HMIL के तरुण गर्ग ने कहा, "हमने त्योहारी अवधि के दौरान अपने SUV पोर्टफोलियो की मजबूत डिमांड देखी। जिससे हमारी अब तक की सबसे अधिक मासिक SUV बिक्री 37,902 यूनिट्स तक पहुंच गई। जिसमें हुंडई क्रेटा की 17,497 गाड़ियों की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री भी शामिल है।"

टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd.) की घरेलू PV बिक्री एक साल पहले के महीने में 48,337 गाड़ियों की तुलना में घटकर 48,131 गाड़ियां रह गई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मासिक बिक्री में बनाया रिकॉर्ड

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने इस साल अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक ऑटो बिक्री दर्ज की है। मुंबई स्थित ऑटो कंपनी ने घरेलू बाजार में 54,504 गाड़ियां भेजीं, जो कि एक साल पहले की अवधि में 43,708 गाड़ियों से 25 प्रतिशत अधिक है।

M&M लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा के अनुसार इस महीने की शुरुआत शानदार रही। पहले 60 मिनट में थार रॉक्स ने 1.7 लाख बुकिंग हासिल की। त्योहारी सीजन के दौरान SUV पोर्टफोलियो में सकारात्मक गति जारी रही।"

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने अक्टूबर 2024 में थोक बिक्री में साल-दर-साल 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,045 गाड़ियों के बिक्री किये जाने की सूचना दी।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।