Oil & Gas Stocks : इंट्राडे में 8 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद निफ्टी में ऊपरी स्तरों पर थोड़ा दबाव देखने को मिला है। इंडेक्स 25200 के ऊपर नहीं टिक पाया। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से 350 अंक नीचे आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी आज मुनाफावसूली देखने को मिली है। वहीं INDIA VIX 1.5 से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आ गया है। तेल गैस शेयरों में आज तेजी की बहार देखने को मिल रही है। OIL 5 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही BPCL, IOC और HPCL भी 3 फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
