OLA Electric IPO Listing: लंबे समय से जिस ईवी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार हो रहा था, वह इंतजार खत्म हो गया। ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 76 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 75.99 रुपये और NSE पर 76 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन (OLA Electric Listing Gain) मिला। यह आशंका पहले से जताई जा रही थी और ग्रे मार्केट से भी इसके संकेत मिलने लगे थे जब इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) निगेटिव में पहुंच गई। आईपीओ खुलने से पहले इसकी जीएमपी 16.50 रुपये थी और जब बंद हुआ तो यह गिरकर (-) 3 रुपये पर आ गया।