Get App

Ola Electric Q4 Results: मार्च तिमाही में घाटा 109% बढ़ा, रेवेन्यू 59% गिरा; FY26 में प्रॉफिट में आने का लक्ष्य

Ola Electric Q4 Results: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू घटकर 4514 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 5010 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 29, 2025 पर 5:07 PM
Ola Electric Q4 Results: मार्च तिमाही में घाटा 109% बढ़ा, रेवेन्यू 59% गिरा; FY26 में प्रॉफिट में आने का लक्ष्य
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान Ola Electric ने 2276 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा देखा।

Ola Electric March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का कंसोलिडटेड बेसिस पर शुद्ध घाटा एक साल पहले से 109 प्रतिशत बढ़कर 870 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 416 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 59.4 प्रतिशत घटकर 611 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,508 करोड़ रुपये था।  मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 1306 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 1910 करोड़ रुपये के थे।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने 2276 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा देखा, जबकि एक साल पहले यह 1584 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू घटकर 4514 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 5010 करोड़ रुपये था। Ola Electric ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में उसका ग्रॉस मार्जिन 38% सुधरकर 20.5% हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 14.8% था।

वित्त वर्ष 2026 में मुनाफे में आने का लक्ष्य

कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा है। कंपनी को यह भी उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में ग्रॉस मार्जिन और बेहतर होकर लगभग 35% पर पहुंच जाएगा। वित्त वर्ष 2025 में Ola Electric ने 3,59,221 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी की। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 3,29,549 स्कूटर डिलीवर किए थे। कंपनी ने 4000+ टचपॉइंट्स तक विस्तार कर लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें