Ola Electric March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का कंसोलिडटेड बेसिस पर शुद्ध घाटा एक साल पहले से 109 प्रतिशत बढ़कर 870 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 416 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 59.4 प्रतिशत घटकर 611 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,508 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 1306 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 1910 करोड़ रुपये के थे।