Ola Electric के शेयर ने फिर लगाई दौड़, ब्रोकरेज ने दोहराई Buy रेटिंग, कहा- 35% की आ सकती है तेजी

Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज 26 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक बढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर पर अपनी 'Buy' रेटिंग को फिर से दोहराया है। इसी के बाद यह तेजी आई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 140 रुपये का टारगेट तय किया है। इसका मतलब है कि पिछले क्लोजिंग प्राइस 103 रुपये से यह शेयर 35% तक का रिटर्न दे सकता है

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric shares: HSBC ने ओला की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग वेंचर से काफी उम्मीदें जताई हैं

Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज 26 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक बढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर पर अपनी 'Buy' रेटिंग को फिर से दोहराया है। इसी के बाद यह तेजी आई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 140 रुपये का टारगेट तय किया है। इसका मतलब है कि पिछले क्लोजिंग प्राइस 103 रुपये से यह शेयर 35% तक का रिटर्न दे सकता है। हालांकि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर इस समय काफी उठापटक वाले दौर से गुजर रहे हैं। इस हफ्ते शेयर में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। लेकिन HSBC का मानना है कि यह सिर्फ एक अस्थायी गिरावट है, और कंपनी के पास ग्रोथ के कई पोटेंशियल मौजूद हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि Ola Electric को हर महीने करीब 80,000 सर्विस कम्प्लेंट्स मिल रही हैं, जिससे सर्विस सेंटर्स पर काफी दबाव है। हालांकि, कंपनी ने नई सर्विस टीम बनाई है ताकि इन समस्याओं को तेजी से हल किया जा सके। HSBC का कहना है कि ये समस्याएं अस्थाई हैं, लेकिन कंपनी को अपनी सर्विस क्वालिटी में सुधार करने की जरूरत है, खासकर जब वह जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है।

HSBC ने ओला की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग वेंचर से काफी उम्मीदें जताई हैं। उनका कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक की बैटरी निर्माण की लागत इंपोर्ट की गई बैटरियों के मुकाबले काफी सस्ती हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह कंपनी के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट होगा। HSBC के अनुसार, ओला की बैटरियों की लागत मौजूदा दरों से 15-20 डॉलर प्रति किलोवॉट तक सस्ती हो सकती हैं, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा आकर्षण हो सकता है।


इस साल के जून तिमाही तक, देश के टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में ओला की हिस्सेदारी 49% थी। कंपनी का लक्ष्य है कि भविष्य में ज्यादातर EV पार्ट्स, खासकर बैटरी, भारत में ही बनाए जाएं। यह ओला इलेक्ट्रिक को अपने बाकी कॉम्पिटीटर्स से अलग और मजबूत बनाता है।

HSBC का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक में निवेश करने का यह सही समय हो सकता है, खासकर इसलिए कि कंपनी को सरकारी समर्थन मिल रहा है, और वे अपने लागत को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इसके अलावा, ओला की बैटरी निर्माण में सफलता इस निवेश के रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो को और बेहतर बना सकती है।

यह भी पढ़ें- Trent के शेयर में आगे आ सकती है 21% तेजी, कीमत ने छुआ 52 वीक का नया हाई

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।