Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 4 सितंबर को तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। कंपनी के शेयर दिन के कारोबार में करीब 8 प्रतिशत टूटकर 63.71 रुपये तक नीचे आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी के बाद आई है। पिछले तीन हफ्तों में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने लगभग 77 प्रतिशत की छलांग लगाई थी, जिसके जिसके बाद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफा काटना शुरू किया। दोपहर 2.30 बजे के करीब, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 6.36 फीसदी की गिरावट के साथ 64.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का सफर लिस्टिंग के बाद से ही काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। कंपनी के शेयर अगस्त 2024 में 76 रुपये के भाव पर लगभग सपाट लिस्ट हुए थे, लेकिन इसके बाद में इसमें धांसू तेजी आई थी। सितंबर 2024 में यह स्टॉक लगभग 123.9 रुपये तक पहुंच गया, जो इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर था।
इसके बाद ओला के शेयरों में गिरावट शुरू हुई और जुलाई 2025 में यह गिरकर 39.6 रुपये के अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। लेकिन हालिया तेजी के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का भाव अब एक बार फिर इसके IPO प्राइस के करीब पहुंच गया है।
वाहन (VAHAN) पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2025 में 18,972 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 31 प्रतिशत कम है। हालांकि, कंपनी ने बाजाज ऑटो को पछाड़ते हुए दोबारा से नंबर-2 पोजिशन हासिल कर ली है।
इस बीच, ओला इलेक्ट्रिक को प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव्स (PLI) स्कीम के तहत बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने 26 अगस्त को एक बयान में बताया कि उसे अपने Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए ARAI से सर्टिफिकेशन मिल गया है। इसके बाद कंपनी की Gen 2 और Gen 3 स्कूटर रेंज अब पूरी तरह PLI स्कीम में आ गई है।
PLI सर्टिफिकेशन से कंपनी को 2028 तक निर्धारित बिक्री मूल्य (DSV) पर 13% से 18% तक का इनसेंटिव मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इससे Q2 FY26 से इसकी प्रॉफिटिबिलिटी में बड़ा सुधार होगा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।