Ola Electric का शेयर ऑल टाइम हाई से 70% नीचे, 6 महीनों में आधी हुई कीमत

Ola Electric Share Price: हाल ही में हुंडई मोटर और किआ कॉरपोरेशन ने ओला इलेक्ट्रिक में पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दो सप्ताह में ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 12 प्रतिशत की गिरावट झेल चुका है

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 11:52 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric का मार्केट कैप 20600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Ola Electric Stock Price: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों के लिए 16 जून का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले शेयर में तेजी दिखी और बाद में ​हल्की गिरावट। BSE पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 47.03 रुपये पर खुला। इसके बाद इसने पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत की तेजी देखी और 47.44 रुपये के हाई तक चला गया। दिन में शेयर ने 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45.97 रुपये का लो भी देखा। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.40 प्रतिशत गिरावट के साथ 46.78 रुपये पर सेटल हुआ।

ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप 20600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर पिछले 6 महीनों में 51 प्रतिशत लुढ़का है। वहीं दो सप्ताह में 13 प्रतिशत की गिरावट झेल चुका है। शेयर BSE पर अपने 157.53 रुपये के ऑल टाइम हाई से 70 प्रतिशत नीचे आ चुका है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को NIFTY MIDCAP 150 इंडेक्स में शामिल किया गया है। कंपनी 9 अगस्त 2024 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका IPO 4.45 गुना भरा था।

हुंडई और किआ बेच चुकी हैं पूरी हिस्सेदारी


हाल ही में हुंडई मोटर और किआ कॉरपोरेशन ने Ola Electric में पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया। हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची गई और डील की कुल वैल्यू 690 करोड़ रुपये से अधिक रही। Hyundai ने 50.70 रुपये प्रति शेयर की दर से 10.8 करोड़ शेयर बेचे। ट्रांजेक्शन करीब 552 करोड़ रुपये का रहा। वहीं Kia ने 50.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.7 करोड़ शेयर बेचे और यह ट्रांजेक्शन 138 करोड़ रुपये का रहा। इसी डील में Citigroup Global Markets Mauritius ने 50.55 रुपये प्रति शेयर की दर से 437 करोड़ रुपये में 8.61 करोड़ शेयर खरीदे।

मार्च तिमाही में घाटा 109 प्रतिशत बढ़ा

Ola Electric का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडटेड बेसिस पर शुद्ध घाटा एक साल पहले से 109 प्रतिशत बढ़कर 870 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 416 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 59.4 प्रतिशत घटकर 611 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,508 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने 2276 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा देखा, जबकि एक साल पहले यह 1584 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू घटकर 4514 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 5010 करोड़ रुपये था।

IGL share price : IGL के शेयरों में 5% की जोरदार तेजी, दिल्ली सरकार की EV पॉलिसी में बदलाव की उम्मीद ने भरा जोश

वित्त वर्ष 2025 में ग्रॉस मार्जिन 38% सुधरकर 20.5% हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 14.8% था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा है। इसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में ग्रॉस मार्जिन और बेहतर होकर लगभग 35% पर पहुंच जाएगा।

ब्रोकरेज को शेयर से क्या उम्मीद

ओला इलेक्ट्रिक के मार्च तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद मई महीने में कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर की रेटिंग को 'रिड्यूस' से कम करके 'सेल' कर दिया था। प्राइस टारगेट भी घटाकर 50 से 30 रुपये प्रति शेयर कर दिया था। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का EBITDA लॉस जारी रहेगा और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। गोल्डमैन सैक्स ने ओला इलेक्ट्रिक शेयर के लिए 'बाय' कॉल दी है और टारगेट प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर रखा है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 16, 2025 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।