Get App

Ola Electric एक महीने में 54% से भी ऊपर, अभी किस भाव तक चढ़ेगा शेयर?

Ola Electric Share Price: इस महीने और इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 1 सितंबर को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज रॉकेट बन गए। आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से एक महीने में यह 54% से भी अधिक ऊपर चढ़ गया। जानिए इसके शेयरों में इस तेजी की वजह क्या है और अभी इसके शेयर किस भाव तक जा सकते हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 4:18 PM
Ola Electric एक महीने में 54% से भी ऊपर, अभी किस भाव तक चढ़ेगा शेयर?
Ola Electric Share Price: पिछले साल अगस्त 2024 में लिस्ट होने के बाद से ओला इलेक्ट्रिक के लिए पिछला महीना अगस्त 2025 अब तक का सबसे बेहतर महीना साबित हुआ और अब इस महीने की भी इसने शानदार शुरुआत की।

Ola Electric Share Price: पिछले साल अगस्त 2024 में लिस्ट होने के बाद से ओला इलेक्ट्रिक के लिए पिछला महीना अगस्त 2025 अब तक का सबसे बेहतर महीना साबित हुआ जिसमें इसके शेयर ताबड़तोड़ स्पीड से करीब 31% उछले। अब इस महीने के पहले कारोबारी दिन आज 1 सितंबर को इसके शेयर फिर 18% से भी अधिक ऊपर चढ़ गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 15.49% की बढ़त के साथ ₹62.39 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.01% उछलकर ₹63.75 पर पहुंच गया था।

Ola Electric में क्यों आई तूफानी तेजी?

ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ ही दिन पहले ऐलान किया था कि इसकी जेन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को PLI (प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव) सर्टिफिकेट मिल गया है। ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि इसकी सभी सात जेन 3 स्कूटर्स को सर्टिफिकेट मिला है। जेन 3 स्कूटर्स कंपनी के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसके ओवरऑल वॉल्यूम में इसकी 56% हिस्सेदारी है। जेन 2 और जेन 3 पोर्टफोलियो को सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब वर्ष 2028 तक इसकी 13-18% सेल्स वैल्यू पर इसे इंसेंटिव मिल सकेगा।

कंपनी का कहना है कि इसके चलते अब उसकी सेहत मजबूत होगी और इस तिमाही कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा। कंपनी के ऑटो बिजनेस को ऑपरेटिंग लेवल पर पॉजिटिव में लाने का लक्ष्य है और कंपनी के मुताबिक इस लक्ष्य को हासिल करने में पीएलआई सर्टिफिकेट रास्ता आसान करेगी। इससे ग्राहकों को भी फायदा होगा क्योंकि कंपनी का कहना है कि इससे अच्छे दाम पर शानदार खूबियों वाला ईवी उन्हें मिल सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें