Ola Electric Share Price: पिछले साल अगस्त 2024 में लिस्ट होने के बाद से ओला इलेक्ट्रिक के लिए पिछला महीना अगस्त 2025 अब तक का सबसे बेहतर महीना साबित हुआ जिसमें इसके शेयर ताबड़तोड़ स्पीड से करीब 31% उछले। अब इस महीने के पहले कारोबारी दिन आज 1 सितंबर को इसके शेयर फिर 18% से भी अधिक ऊपर चढ़ गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 15.49% की बढ़त के साथ ₹62.39 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.01% उछलकर ₹63.75 पर पहुंच गया था।