Ola Electric Shares: फिर 4% उछले ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, कंपनी के 2 नए मॉडल्स को मिला PLI सर्टिफिकेट

Ola Electric Share Price: कंपनी के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव्स (PLI) स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए योग्य हो गए हैं। इसमें Ola S1 X 3 kWh और Ola S1 X 4 kWh शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इन दोनों स्कूटर मॉडल्स ने मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज की ओर से तय की गई 50% तक के घरेलू वैल्यू एडिशन की कड़े शर्त को पूरा कर लिया है

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric Shares: 4 मॉडल के लिए PLI सर्टिफिकेट पाने वाली ओला इलेक्ट्रिक पहली शुद्ध टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बनी

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने बुधवार 21 अगस्त को 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव्स (PLI) स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए योग्य हो गए हैं। इसमें Ola S1 X 3 kWh और Ola S1 X 4 kWh शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इन दोनों स्कूटर मॉडल्स ने मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज की ओर से तय की गई 50% तक के घरेलू वैल्यू एडिशन की कड़े शर्त को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक अब पहली ऐसी शुद्ध टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बन गई है, जिसके 4 मॉडल को PLI स्कीम का लाभ उठाने के लिए सर्टिफिकेट मिला है। इन मॉडल में S1 Air, S1 Pro और S1 X मॉडल के 2 वर्जन शामिल हैं।

कंपनी ने बताया कि उसके रेवेन्यू का लगभद आधा हिस्सा इन्ही 2 मॉडल- Ola S1 X 3 kWh और Ola S1 X 4 kWh से आता है। PLI सर्टिफिकेट के साथ ओला इलेक्ट्रिक के अब तेजी से मुनाफे की राह पर बढ़ने की उम्मीद है।

हालांकि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर अपनी तेजी को बरकररार नहीं रख पाए और कारोबार के दौरान यह एक समय सारी बढ़त खोकर लाल निशान में चला गया था। NSE पर सुबह 11.45 बजे के करीब, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 138.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।


फिलहाल इसके शेयर अपने 157.40 रुपये के रिकॉर्ड हाई से करीब 12.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने यह रिकॉर्ड हाई एक दिन पहले ही 20 अगस्त के कारोबार के दौरान छुआ था। कंपनी के शेयर इसी महीने 9 अगस्त को 76 रुपये के भाव पर स्टॉक एक्सचेंजो पर लिस्ट हुए थे। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 82 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, साजी जॉन (Saji John) के मुताबिक, इलेक्ट्रिव व्हीकल मार्केट में मौजूद अपार संभावनाओं को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक हो सकता है। लेकिन इसका मौजूदा वैल्यूएशन काफी अटकलबाजी वाला लगता है।

यह भी पढ़ें- PNB Housing Finance में ब्लॉक डील के जरिए बिकी 5% हिस्सेदारी, शेयर 10% तक उछला

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।