Ola Electric Share price: Ola Electric के शेयर लिस्टिंग के बाद सिर्फ 7 दिनों में, जब डबल हो गए तो निवेशकों को लगा कि अरे यही तो मल्टीबैगर है। जब आप Ola Electric के मल्टीबैगर बनने के सपने सजा रहे थे तब कुछ एक्सपर्ट इसके वैल्यूएशन को हवाहवाई बता रहे थे। लेकिन मुनाफे के बादल पर उड़ते मन को भला कौन समझा सकता है। इसी बीच एक मीम भी खूब वायरल हो रहा है। इस मीम में गांधी जी Ola Electric के निवेशकों को कह रहे हैं कि जिस राह पर तुम चल रहे हो बेटा एक दिन बुरी तरह फंसोगे। लेकिन क्या पछताने का दौर शुरू हो गया है। क्योंकि आज 22 अगस्त को यह शेयर करीब 5 फीसदी गिरकर 131.32 रुपए पर बंद हुआ है। या अभी तेजी का दौर जारी रहेगा। शेयर जब भागता है तो ऐसी बातें कोरी ज्ञान लगती हैं लेकिन फिर भी एकबार मार्केट एक्सपर्ट्स का व्यू जान लेने में कोई बुराई नहीं है।