Credit Cards

Ola Electric के शेयरों में लगा 5% अपर सर्किट, कल 16 अक्टूबर को नए सेगमेंट में एंट्री कर सकती है कंपनी

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में बुधवार 16 अक्टूबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत उछलकर अपनी अपनी अपर सर्किट में पहुंच गए। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि कंपनी अगले कुछ दिनों में अपने पहले नॉन-व्हीकल प्रोडक्ट ‘ओला शक्ति (Ola Shakti)’ को लॉन्च करने वाली है

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में करीब 3% की बढ़त दर्ज की है

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में बुधवार 16 अक्टूबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत उछलकर अपनी अपनी अपर सर्किट में पहुंच गए। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि कंपनी अगले कुछ दिनों में अपने पहले नॉन-व्हीकल प्रोडक्ट ‘ओला शक्ति (Ola Shakti)’ को लॉन्च करने वाली है। इस खबर के चलते आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली।

ओला इलेक्ट्रिक ने एक दिन पहले ऐलान किया था कि वह 17 अक्टूबर 2025 को अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव किया जाएगा।

कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स (X)' पर एक पोस्ट में लिखा, “Power हमेशा एक यूटिलिटी रही है, लेकिन अब यह Deep Tech बन रही है। इंटेलीजेंट, पोर्टेबल और पर्सनल।” इससे यह संकेत मिला कि कंपनी एक नए सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।


इसके बाद कंपनी ने 15 अक्टूबर को एक पोस्ट के जरिए अपने नए प्रोडक्ट का नाम उजागर करते हुए बताया कि उसका नाम ‘Ola Shakti’ होगा। भाविश अग्रवाल ने एक और पोस्ट में जानकारी दी कि अब लॉन्च की तारीख एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर कर दी गई है।

भाविश अग्रवाल ने लिखा, "ओला शक्ति को लेकर मैं काफी उत्सुक है।" इसके साथ ही उन्होंने इस प्रोडक्ट की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनसे संकेत मिलता है कि यह Ola की एनर्जी स्टोरेज या स्मार्ट पावर सॉल्यूशन कैटेगरी से जुड़ा उत्पाद हो सकता है।

शेयरों का हाल

Ola Electric के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में करीब 3% की बढ़त दर्ज की है, लेकिन पिछले एक महीने में 13% गिरावट आई थी। साल 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक करीब 39% नीचे है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी का शेयरों ने 102.50 रुपये का अपना 52-वीक हाई छुआ था, लेकिन उसके बाद इसमें भारी गिरावट देखी गई। फिलहाल यह उस स्तर से लगभग 49% नीचे है। हालांकि जुलाई में 39.60 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छूने के बाद से इसमें अब तक 33% की रिकवरी हो चुकी है।

Ola Electric का बिजनेस

Ola Electric भारत की जानी-मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। इसे 2017 में भाविश अग्रवाल ने शुरू किया था। कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी बनाने पर है। Ola Electric चार्जिंग नेटवर्क और बैटरी स्वैपिंग सिस्टम भी तैयार कर रही है।

तमिलनाडु में कंपनी की गीगाफैक्ट्री में '4680 Bharat Cell' जैसी नई बैटरी तकनीक पर काम हो रहा है। अब कंपनी एनर्जी स्टोरेज और डीप टेक जैसे नए बिजनेस में कदम रखने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें- Diwali Stocks 2025: इन 3 शेयरों से दिवाली हो सकती है धमाकेदार, आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी ने लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।