Olectra Greentech Shares: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप शरणाइक (Pratap Sarnaik) ने अधिकारियों को इसके टेंडर ऑर्डर को रद्द करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह निर्देश डिलीवरी के टाइमलाइन से चूकने के चलते दिया है। शेयरों की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 26 मई को बीएसई पर यह 4.15 फीसदी की तेजी के साथ 1345.35 रुपये के भाव (Olectra Greentech Share Price) पर बंद हुआ था। हालांकि अब ऑर्डर कैंसल होने का खुलासा होते ही आज शेयर धड़ाम से गिर गए। आज बीएसई पर यह 6.49 फीसदी की गिरावट के साथ 1258.05 रुपये पर बंद हुआ है लेकिन इंट्रा-डे में यह 12.29 फीसदी टूटकर 1180.00 रुपये तक आ गया था।