निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में कमजोरी में कारोबार, हफ्ते भर में कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में कराई जोरदार ट्रेडिंग

Interglobe Aviation के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 5188 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। Interglobe Aviation के शेयर में 5110 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 5280 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 08, 2025 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
GIPCL पर मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान ने 176 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज केनरा बैंक, कोफोर्ज, एचसीएल टेक, एलटीआई माइंडट्री और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं ब्रिटानिया, कोल इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, सन फार्मा और बिड़लासॉफ्ट में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि टॉरेट पावर, जुबिलेंट फूड, यूपीएल, दीपक नाइट्राइट और लॉरस लैब्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि आयनॉक्स विंड, पेटीएम, सीमेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज और आरईसी में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निफ्टी 50, इंटरग्लोब एविएशन, गोदरेज प्रॉपर्टीज और जीआईपीसीएल के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का सस्ता ऑप्शनः Nifty 50

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने कहा कि Nifty 50 के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 24350 के स्ट्राइक वाली कॉल 221.15 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 350 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 240 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Interglobe Aviation Future


Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Interglobe Aviation के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 5110 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 5280 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 5188 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Godrej Properties

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Godrej Properties पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2047 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 2081 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1975 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान का मिडकैप फंडा स्टॉकः GIPCL

मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज GIPCL के स्टॉक में 176 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।