कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बंपर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, मैक्रोटेक डेवलपर्स, ट्रेंट और एचसीएल टेक के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एचएफसीएल, टाटा मोटर्स, वोडाफोन आइडिया, आईआरबी इंफ्रा और दीपक नाइट्राइट में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि मूथूट फाइनेंस, परसिस्टेंट सिस्टम्स, बीएसई लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स और जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि ट्यूब इनवेस्टमेंट्स, सीईएससी, यूनियन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर और आदित्य बिड़ला कैपिटल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टीवीएस मोटर, रिलायंस, कमिंस और एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-