Get App

Universal Cables के CFO अमित कुमार चोपड़ा ने इस्तीफा दिया

इस्तीफा 22 सितंबर, 2025 को कारोबार बंद होने के बाद से प्रभावी है। अमित कुमार चोपड़ा ने इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से दिया है। Universal Cables का शेयर 22 सितंबर को बीएसई पर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 773.05 रुपये पर बंद हुआ

alpha deskअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 6:53 PM
Universal Cables के CFO अमित कुमार चोपड़ा ने इस्तीफा दिया

Universal Cables लिमिटेड ने अपने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अमित कुमार चोपड़ा के इस्तीफे की घोषणा की है, जो 22 सितंबर, 2025 को कारोबार बंद होने के बाद से प्रभावी है। चोपड़ा उसी तारीख से की मैनेजरियल पर्सनल भी नहीं रहेंगे।

 

इस्तीफे के पत्र के अनुसार, इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से दिया गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इस संदर्भ में निदेशकों के बीच संबंध का कोई खुलासा लागू नहीं है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें