राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) अब देश में कार्यरत विभिन्न शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रमाणपत्रों को समकक्षता प्रदन करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ये जिम्मेदारी उसे सौंपी है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। इस फैसले के बाद छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले और सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया के दौरान सीधे फायदा मिलेगा।