Get App

NCERT देशभर में मौजूद बोर्ड के प्रमाणपत्र को समकक्ष मान्यता देने की कर रहा तैयारी

NCERT ने अब देश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने वाले सभी बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्रों को समानता प्रदान करने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इसकी अधिसूचना ई-गजट में प्रकाशित कर दी है। इस फैसले से छात्रों को आगे की पढ़ाई में सीधे फायदा होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 3:41 PM
NCERT देशभर में मौजूद बोर्ड के प्रमाणपत्र को समकक्ष मान्यता देने की कर रहा तैयारी
इस फैसले के बाद छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले और सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया के दौरान सीधे फायदा मिलेगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) अब देश में कार्यरत विभिन्न शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रमाणपत्रों को समकक्षता प्रदन करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ये जिम्मेदारी उसे सौंपी है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। इस फैसले के बाद छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले और सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया के दौरान सीधे फायदा मिलेगा।

छात्रों को भविष्य में मिलेगा फायदा

अधिकारी ने बताया कि इस नई व्यवस्था से केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों के प्रवेश और रोजगार में फायदा मिलेगा। 6 सितंबर को जारी नई अधिसूचना 15 नवंबर, 2021 की पूर्व अधिसूचना की जगह लेगी। इसमें समकक्षता प्रदान करने की जिम्मेदारी भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) को सौंपी गई थी।

आसान होगा स्थानांतरण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें