यह साल इंडियन स्टॉक मार्केट्स के लिए काफी खराब रहा है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो बड़े झटकों का हाथ है। जब इंडियन मार्केट्स में रिकवरी दिख रही थी तभी ये झटके लगे। एच-1बी वीजा पर फीस बढ़ने के ऐलान के बाद से इंडिया एमएससीआई इंडेक्स लगातार 5 सत्रों में गिरा है। एच-1बी वीजा फीसद बढ़ने से 280 अरब डॉलर की इडिया की सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री को बड़ी मुश्किल पैदा हो गई है। दूसरा, ट्रंप ने पेटेंटेड दवाओं के इंपोर्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दिया। इस फैसले का असर 26 सितंबर को इंडियन फार्मा कंपनियों के शेयरों पर दिखा।