Rotomag Enertec IPO: गुजरात की कंपनी रोटोमैग एनर्टेक अपना IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है। IPO में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर और निवेशक बैनयनट्री ग्रोथ कैपिटल सहित मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर-फॉर-सेल के तहत 2.4 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।
