Get App

Rotomag Enertec IPO: मोटर और पंप बनाने वाली कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू, ₹500 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

Rotomag Enertec IPO के लिए इक्विरस कैपिटल, CLSA इंडिया और जेएम फाइनेंशियल, मर्चेंट बैंकर हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 134.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 167.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। ड्राफ्ट जमा करते वक्त कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75.59 प्रतिशत थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 3:38 PM
Rotomag Enertec IPO: मोटर और पंप बनाने वाली कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू, ₹500 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी
Rotomag Enertec प्री-IPO राउंड में 100 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार कर सकती है।

Rotomag Enertec IPO: गुजरात की कंपनी रोटोमैग एनर्टेक अपना IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है। IPO में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर और निवेशक बैनयनट्री ग्रोथ कैपिटल सहित मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर-फॉर-सेल के तहत 2.4 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

रोटोमैग प्री-IPO राउंड में यानि कि कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करने से पहले 100 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। SEBI के पास ड्राफ्ट जमा करते वक्त कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75.59 प्रतिशत थी। BanyanTree Growth Capital की हिस्सेदारी 17.58 प्रतिशत है।

क्या करती है Rotomag Enertec

रोटोमैग एनर्टेक भारत में अपनी 6 फैसिलिटीज के जरिए डायरेक्ट करंट (DC) मोटर, सोलर पावर से चलने वाले पंप और फोटोवोल्टिक स्ट्रिंग इनवर्टर बनाती है। इसकी फैसिलिटीज का फोकस कॉन्सेप्ट डिजाइन, असेंबली और फिनिश्ड प्रोडक्ट टेस्टिंग पर है। कंपनी के प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस का इस्तेमाल प्लास्टिक प्रोसेसिंग, कपड़ा, पंप, विंड एनर्जी, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, मैटेरियल हैंडलिंग, फ्लोरकेयर, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, होइस्ट और विंच, और रेलवे जैसी कई इंडस्ट्रीज में किया जाता है। रोटोमैग एनर्टेक के IPO के लिए इक्विरस कैपिटल, CLSA इंडिया और जेएम फाइनेंशियल, मर्चेंट बैंकर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें