टाटा कैपिटल ने 26 सितंबर को सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स फाइल कर दिया। इसके साथ ही टाटा ग्रुप की यह एनबीएफसी अपने मेगा आईपीओ के और एक कदम करीब पहुंच गई है। इस इश्यू में कंपनी 210,000,000 नए शेयर जारी करेगी। प्रत्येक शेयर 10 रुपये फैस वैल्यू के होंगे। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल भी शामिल होगा। ओएफएस में प्रमोटर्स 265,824,280 शेयर बेचेंगे।
आईपीओ में 8 अक्टूबर तक किया जा सकता है निवेश
Tata Capital का आईपीओ 6 अक्टूबर को खुलेगा। इसमें 8 अक्टूबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 3 अक्टूबर को खुल जाएगा। इस बारे में मनीकंट्रोल ने 23 सितंबर को ही अपनी खबर में बता दिया था। इस इश्यू के ओपन होने की तारीख, बंद होने की तारीख और संभावित वैल्यूएशन के बारे में भी बताया था। टाटा समूह लिस्टिंग के बाद टाटा कैपिटल के लिए 16.5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन का टारगेट लेकर चल रहा है।
16400 करोड़ रुपये का हो सकता है आईपीओ
यह आईपीओ 1.85 अरब डॉलर यानी 16,400 करोड़ रुपये का हो सकता है। यह साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। यह अब तक आए 5 टॉप आईपीओ में भी शामिल हो जाएगा। इस आईपीओ पर एलआईसी के बड़ा दांव लगाने की उम्मीद है। वह बतौर एंकर इनवेस्टर्स इस इश्यू में निवेश कर सकती है। टाटा कैपिटल में टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की बड़ी हिस्सेदारी है। इसके अलावा आईएफसी और टाटा समूह की कंपनियों-TMF Holdings Ltd, Tata Investment Corporation, Tata Motors, Tata Chemicals, Tata Power की भी इसमें हिस्सेदारी है।
टाटा कैपिटल ने आरबीआई से अतिरिक्त समय लिया है
आरबीआई के नियमों के मुताबिक, टाटा कैपिटल जैसी बड़ी एनबीएफसी के लिए 30 सितंबर तक खुद को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट कराना जरूरी है। लेकिन, टाटा कैपिटल ने खुद को लिस्ट कराने के लिए आरबीआई से थोड़ा और समय लिया है। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 5 अप्रैल को टाटा कैपिटल के सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करने की खबर दी थी। 21 मार्च को मनीकंट्रोल ने अपनी खबर मे कहा था कि टाटा कैपिटल ने 10 इनवेस्टमेंट बैंकों को एडवाइजर्स नियुक्त किया है।
स्टॉक मार्केट का सेंटिमेंट काफी खराब
यह आईपीओ ऐसे वक्त आ रहा है, जब मार्केट का सेंटिमेंट काफी खराब है। अगस्त के अपने निचले स्तर से करीब 1000 चढ़ने के बाद निफ्टी ने अपनी ज्यादातर बढ़त गंवा दी है। इस हफ्ते मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 26 सितंबर को हफ्ते के अंतिम दिन भी मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।