Get App

Navratri Look: इस नवरात्रि ट्राई करें ये जीन्स के साथ गुजराती एंब्रॉयडरी टॉप का कॉम्बो, चनिया-चोली वाले आपके आगे दिखेंगे फीके

avratri Look: नवरात्रि में गरबा और डांडिया नाइट फैशन लगातार ट्रेंड में रहता है और हर साल लड़कियां अपने लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। इस बार ट्रेडिशनल चनिया-चोली की जगह यंग लड़कियों में डेनिम जीन्स के साथ एथनिक एंब्रॉयडरी टॉप, गुजराती श्रग और वेस्टर्न-इंडियन मिक्स स्टाइल का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 3:46 PM
Navratri Look: इस नवरात्रि ट्राई करें ये जीन्स के साथ गुजराती एंब्रॉयडरी टॉप का कॉम्बो, चनिया-चोली वाले आपके आगे दिखेंगे फीके

नवरात्रि का मतलब सिर्फ भक्त‍ि, डांस और सजावट नहीं है, यह अपनी स्टाइल और मौलिकता दिखाने का भी मौका है। गरबा नाइट में हर कोई चाहता है कि उसका लुक सबसे हटकर और ट्रेंडी दिखे। यही वजह है कि इस साल बाजारों में एथनिक वियर के साथ वेस्टर्न फ्यूजन काफी पॉपुलर हो गया है। कई लड़कियां ट्रेडिशनल चनिया-चोली की जगह डेनिम जीन्स के साथ रंग-बिरंगे गुजराती एम्‍ब्रॉयडरी टॉप, जैकेट, कफ्तान या लॉन्ग श्रग पहन रही हैं।

ये कॉम्बिनेशन जिस तरह डांसिंग फ्लोर पर फ्रीडम और स्टाइल दोनो देता है, वो बाकी किसी सेट में नहीं मिलता। उदाहरण के लिए – ब्लैक इनर के ऊपर मल्टीकलर एंब्रॉयडरी श्रग और नीचे रिप्ड या क्लासिक डेनिम जींस, साथ में ऑक्सिडाइज्ड चोकर-झुमके – यह लुक भीड़ से बिल्कुल अलग दिखा सकता है। वहीं, वाइट डेनिम के साथ पिंक इनर और नीले व रॉयल कलर के डिजाइनर लॉन्ग कोटी या श्रग ट्राई करें, तो सोबर के साथ स्टाइलिश लुक भी मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें