नवरात्रि का मतलब सिर्फ भक्ति, डांस और सजावट नहीं है, यह अपनी स्टाइल और मौलिकता दिखाने का भी मौका है। गरबा नाइट में हर कोई चाहता है कि उसका लुक सबसे हटकर और ट्रेंडी दिखे। यही वजह है कि इस साल बाजारों में एथनिक वियर के साथ वेस्टर्न फ्यूजन काफी पॉपुलर हो गया है। कई लड़कियां ट्रेडिशनल चनिया-चोली की जगह डेनिम जीन्स के साथ रंग-बिरंगे गुजराती एम्ब्रॉयडरी टॉप, जैकेट, कफ्तान या लॉन्ग श्रग पहन रही हैं।