त्योहारों का मौसम हर किसी के लिए खास होता है। नवरात्रि जैसे अवसर पर लड़कियां न सिर्फ पारंपरिक पोशाक पहनकर त्योहार का आनंद लेना चाहती हैं, बल्कि वो स्टाइलिश और आकर्षक भी दिखना चाहती हैं। सिर्फ सुंदर ड्रेस ही काफी नहीं होती, बल्कि मेकअप और सही लिपस्टिक शेड का चुनाव भी उतना ही महत्वपूर्ण है। लिपस्टिक का सही शेड आपके चेहरे को निखारता है और पूरे लुक को परफेक्ट बनाता है। हल्का ब्राउन शेड नैचुरल और एलिगेंट लुक देता है, वहीं पिंक शेड दिन के फंक्शन्स के लिए फ्रेश और फ्रूटफुल दिखाई देता है। रेड लिपस्टिक एथनिक और ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है।