पत्थरचट्टा का पौधा
पत्थरचट्टा की पत्तियां जब मिट्टी को छूती हैं, तो नए पौधे बनने लगते हैं। यह औषधीय गुणों से भरपूर पौधा खुद ही अपने आप कई पौधे बना लेता है।
सान्सेवीरिया-स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट अपने एयर प्यूरीफायर गुणों के लिए मशहूर है। इसकी पत्तियां काटकर सीधे मिट्टी में लगाने से पौधा उगने लगता है।
मनी प्लांट
मनी प्लांट की पत्ती जिसमें नोड होता है, पानी में डालकर जड़ आने के बाद मिट्टी में लगाया जाता है। यह तेजी से बढ़ता है।
एलोवेरा
एलोवेरा की पत्ती भी जमीन में लगाई जा सकती है। यह पौधा अपनी औषधीय शक्तियों के लिए जाना जाता है और पत्ती से भी उग जाता है।
जेड प्लांट
यह संकुलेट पौधा शुष्क जलवायु में भी पत्ती से आसानी से बढ़ता है। इसकी जड़ों को मिट्टी में लगाएं और कम पानी दें।
अफ्रीकन वायलेट
इसके रेशमी पत्ते और खूबसूरत फूल इसके लोकप्रिय होने की वजह हैं। इसे पत्तियां तोड़कर मिट्टी में लगाने से नया पौधा मिलता है।
सेडम
सेडम की मोटी पत्तियां तेजी से मिट्टी में जड़ पकड़ती हैं और पौधा बनने लगता है, कम पानी में भी यह आसानी से उगता है।
रबर प्लांट
रबर प्लांट की कटिंग को मॉइस्चराइज मिट्टी में और सही रोशनी में रखें। नियमित पानी देने से पत्तियों से नया पौधा निकलता है।