Cyclone Montha: बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र अब एक खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। इस चक्रवात को 'मोंथा' (Montha) नाम दिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार, 27 अक्टूबर तड़के 2.24 बजे जारी अपने बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। 'मोंथा' के कारण आंध्र प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
