अंडा हर घर की किचन में मौजूद सबसे ज़रूरी चीजों में से एक है नाश्ते से लेकर बेकिंग तक, हर जगह इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन जब बात आती है इसे स्टोर करने की, तो लोगों की राय बंट जाती है। कोई इसे फ्रिज में रखता है तो कोई बाहर किचन शेल्फ पर। सोशल मीडिया पर भी इस बात पर खूब बहस होती रहती है कि आखिर सही तरीका कौन सा है। दरअसल, अंडों को कहां रखना चाहिए ये सिर्फ आदत का नहीं, बल्कि साइंस और मौसम का मामला है।
