कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो एचपीसीएल, आईओसी, फिनिक्स मिल्स, रिलायंस और मैनकाइंड के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं ऑयल इंडिया, बीपीसीएल, बायोकॉन, आईआईएफएल फाइनेंस और ओएनजीसी में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि युनाइटेस स्पिरिट्स, बीएसई, भारत डायनैमिक्स, सोलर इंडस्ट्रीज और मझगांव डॉक में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एमसीएक्स, सीडीएसएल, ओरैकल फाइनेंशियल, कल्याण ज्वेलर्स और वरुण बेवरेजेज में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने गेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, मैरिको इंडस्ट्रीज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः GAIL
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि GAIL के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 200 के स्ट्राइक वाली कॉल 5.35 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 9.50 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 3.30 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Infosys के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1660/1700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1610 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1625 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Tech Mahindra
wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Tech Mahindra पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1638 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1590 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1700 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Marico Industries
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Marico Industries के स्टॉक में 702 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 800 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)