एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 2 दिन में कमाया 3% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 7 स्टॉक्स पर खेला दांव

IDFC First Bank पर 5Paisa.com के रुचित जैन ने 83.05 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 88 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। ICICI Lombard पर Prithvi Finmart के हरीश जुजारे ने 1793 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1920 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Jun 26, 2024 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
CESC पर मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने 163 रुपये के लेवल पर 172 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते 5Paisa.com के रुचित जैन, Prithvi Finmart के हरीश जुजारे और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 4.26% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 1.38% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 3.01% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला शेयरः BUY IDFC First Bank


    रुचित जैन ने इस स्टॉक में 83.05 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 88 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 79.7 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY ICICI Lombard

    Prithvi Finmart के हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 1793 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1745 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1920 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY CESC

    अमित सेठ ने इसमें 163 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 172 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 157 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला शेयरः BUY Ramco Cements

    रुचित जैन ने इस स्टॉक में 888 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 960 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 850 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

    Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Borosil Renewables

    Prithvi Finmart के हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 515 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 570 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला शेयरः BUY RCF

    रुचित जैन ने इस स्टॉक में 194 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 208 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 187 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godrej

    Prithvi Finmart के हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 855 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 810 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 940 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jun 26, 2024 1:16 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।