Credit Cards

सिर्फ 3 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 9% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 8 स्टॉक्स पर खेला दांव

Jio Financial Services पर Kotak Securities के अमोल अठावले ने 239 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 255 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Coal India पर मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने 386 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 410 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
Reliance पर Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी ने 1246 रुपये के लेवल पर 1300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Kotak Securities के अमोल अठावले, मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 9.03% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 0.04% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन माहेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 1.52% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Kotak Securities के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Jio Financial Services


अमोल अठावले ने इसमें 239 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 255 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 231 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Coal India

अमित सेठ ने इस स्टॉक में 386 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 410 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 375 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Reliance

पवन माहेश्वरी ने इस स्टॉक में 1246 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1225 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Kotak Securities के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY IndusInd Bank

अमोल अठावले ने इसमें 958 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 931 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

TATA Motors का शेयर नतीजों के बाद 6% से ज्यादा फिसला, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Indian Hotels

अमित सेठ ने इस स्टॉक में 773 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 820 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 750 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY SBI

पवन माहेश्वरी ने इस स्टॉक में 760 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 770 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Kotak Securities के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hero Motocorp

अमोल अठावले ने इसमें 4120 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 4250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 4055 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Hindustan Aeronautics

अमित सेठ ने इस स्टॉक में 3786 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3950 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 3600 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।