Mobikwik Stock Price: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में लिस्टिंग के दूसरे दिन 19 दिसंबर को दिन में 14 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। मजबूत डिमांड बरकरार रहने के चलते शेयर BSE पर 605 रुपये के हाई तक चला गया। हालांकि बाद में तेजी केवल 2 प्रतिशत पर सिमट गई। एक दिन पहले 18 दिसंबर को शेयर NSE पर IPO प्राइस 279 रुपये से लगभग 58 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 440 रुपये पर और BSE पर 58.51 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 442.25 रुपये पर लिस्ट हुआ था।
