ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के शेयरों में आज 26 अगस्त को 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक इस समय BSE पर 2.80 फीसदी की बढ़त के साथ 328.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी फ्लैगशिप डीप-सी प्रोजेक्ट का एक और कुआं खोला है। कंपनी ने कहा कि इससे उसे कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी। यही वजह है कि आज ONGC के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.12 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
ONGC ने पांचवें तेल कुएं से शुरू किया प्रोडक्शन
इस साल जनवरी में ONGC ने KG-DWN-98/2 या KG-D5 ब्लॉक से तेल का उत्पादन शुरू किया था। इसे रिफाइनरियों में पेट्रोल और डीजल जैसे फ्यूल में कनवर्ट किया जाता है। कंपनी ने रविवार को शेयर बाजार को बताया, "24 अगस्त 2024 को ओएनजीसी ने ब्लॉक KG-DWN-98/2 क्लस्टर-2 एसेट में अपने पांचवें तेल कुएं से उत्पादन शुरू करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।”
कंपनी ने आगे कहा कि फ्लोटिंग प्रोडक्शन, स्टोरेज और ऑफलोडिंग (FPSO) जलयान का लाभ उठाते हुए ओएनजीसी ने एसोसिएटेड गैस का ट्रांसपोर्टेशन और बिक्री शुरू कर दिया है। ONGC ने हालांकि यह नहीं बताया कि नया कुआं कितना प्रोडक्शन कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने ऑफशोर-टू-ऑनशोर टर्मिनल से अपनी गैस एक्सपोर्ट लाइन को भी सफलता के साथ चालू कर दिया। कंपनी ने कहा, "इससे पहले जनवरी में उसी एसेट से तेल उत्पादन शुरू हुआ था, जिसमें 13 में से चार कुओं में पहले से ही फ्लो हो रहा था। गैस उत्पादन भी आगे बढ़ रहा है और सात में तीन कुएं चालू हैं।”
कैसा रहा है ONGC के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में ONGC के शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 21 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 60 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 87 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसके अलावा, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 325 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।