ONGC Q2 results: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने आज 11 नवंबर को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में ₹11984 करोड़ का मुनाफा कमाया है। वहीं, तिमाही आधार पर इसमें 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 10238 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
