Orient Technologies IPO Listing: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ओरिएंट टेक्नोलॉजीज (Orient Technologies) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 206 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 290.00 रुपये और NSE पर 288.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 40 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन (Orient Technologies Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 304.45 रुपये (Orient Tech Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 47.79 फीसदी मुनाफे में हैं।
Orient Technologies IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
ओरिएंट टेक का ₹214.76 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-23 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 154.84 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 188.79 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 310.03 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 68.93 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 46 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं।
ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नवी मुंबई में ऑफिसों की खरीदारी, इन ऑफिसों में नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर और सिक्योरिटीज ऑपरेशन सेंटर के सेटअप के लिए इक्विपमेंट की खरीदारी, डिवाइस-ऐज-अ-सर्विस मुहैया कराने के लिए इक्विपमेंट और डिवाइसेज की खरीदारी और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Orient Technologies के बारे में
वर्ष 1997 में बनी ओरिएंट टेक आईटी सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। यह आईटी इंफ्रा, आईटी एनेबल्ड सर्विसेज (IteS), क्लाउड और डेटा मैनेजमेंट सर्विसेज एरियाज में सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसके ग्राहक ब्लूचिप कॉरपोरेट इनवेस्टमेंट सेंटर, ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज, वसई जनता सहकारी बैंक, कोल इंडिया, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ सेल्स टैक्स हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 13 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 33.49 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 38.3 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 41.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 34 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 606.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।