फिल्म पद्मावती की रिलीज टल सकती है। संजय लीला भंसाली ने 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज के लिए सेंसर बोर्ड को जो अर्जी दी थी, उसे सेंसर बोर्ड ने तकनीकी वजह बताकर लौटा दिया है। बोर्ड ने अभी तक फिल्म का रिव्यू भी नहीं किया है। इसलिए माना जा रहा है कि 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज करने की संभावना अब कम ही है।
