Panacea Biotec Stock Price: फार्मा कंपनी पैनेसिया बायोटेक के शेयरों में 26 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी को अपनी बाइवेलेन्ट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की 11.5 करोड़ डोज की सप्लाई के लिए यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल चिल्ड्रंस इमरजेंसी फंड (UNICEF) से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। कॉन्ट्रैक्ट 1.49 करोड़ डॉलर (127 करोड़ रुपये) का है और इसे कैलेंडर ईयर 2025 में एग्जीक्यूट किया जाना है। इसकी वजह से शेयरों में खरीद बढ़ी।
शेयर सुबह 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 456.25 रुपये पर खुला और तुरंत ही अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 2800 करोड़ रुपये के करीब है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत लगभग 163 प्रतिशत चढ़ी है। पिछले 6 महीनों में शेयर लगभग 230 प्रतिशत चढ़ा है।
Panacea Biotec में प्रमोटर्स के पास लगभग 73 प्रतिशत हिस्सेदारी
पैनेसिया बायोटेक में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 489 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 112.70 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। लोअर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 412.85 रुपये है।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, Panacea Biotec का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 76.64 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 1.29 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 359.60 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3.55 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।