पारस डिफेंस ने इजरायली कंपनी के साथ किया समझौता, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

Paras Defence Share Price: पारस डिफेंस ने भारत में लॉजिस्टिक्स ड्रोन बनाने के लिए इजरायली कंपनी HevenDrones के साथ समझौता किया है। तगड़े तिमाही नतीजे, शेयर स्प्लिट और JV योजना से पारस डिफेंस निवेशकों की रडार पर है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 05, 2025 पर 10:35 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में पारस डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Paras Defence Share Price: डिफेंस और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने सोमवार (5 मई) को बताया कि उसने इजरायल की कंपनी HevenDrones Ltd के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का मकसद रक्षा और नागरिक उपयोग के लिए ड्रोन बाजार में संभावनाओं को खोजना है।

पारस डिफेंस की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, दोनों कंपनियां मिलकर भारत में एक संयुक्त उद्यम (Joint Venture) स्थापित करने की योजना बना रही हैं। इसका उद्देश्य लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन का निर्माण और विकास करना है। यह साझेदारी भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत काम करेगी और घरेलू व वैश्विक बाजारों को टारगेट करेगी।

पारस डिफेंस ने अपनी फाइलिंग में कहा, "इस समझौते से दोनों कंपनियों को अत्याधुनिक ड्रोन सिस्टम विकसित करने और वैश्विक रक्षा व नागरिक बाजारों में विस्तार का अवसर मिलेगा।"


पारस डिफेंस के तगड़े तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसका शुद्ध लाभ (Net Profit) 97% बढ़कर ₹19.7 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल यह ₹10 करोड़ था। वहीं, राजस्व (Revenue) 35.8% की वृद्धि के साथ ₹108.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹79.7 करोड़ था।

EBITDA ₹3.4 करोड़ से बढ़कर ₹28.3 करोड़ हो गया, और EBITDA मार्जिन 15.6% से बढ़कर 26.2% हो गया। कंपनी ने बताया कि उसका ऑर्डर बुक जल्द ही ₹1,000 करोड़ पार करने की ओर है। वह इसे निकट भविष्य ₹1,500 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

शेयर का स्प्लिट भी किया मंजूर

पारस डिफेंस के बोर्ड ने एक अहम फैसला लेते हुए ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को दो हिस्सों में (₹5-₹5) विभाजित करने की मंजूरी दी है। इस शेयर स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट जल्द घोषित की जाएगी।

पारस डिफेंस के शेयरों का हाल

पारस डिफेंस के शेयर सोमवार (5 मई) को 1.91% की बढ़त के साथ 1,373.60 रुपये पर बंद हुए। बीते एक महीने के दौरान पारस डिफेंस के शेयरों में 49.68% की तेजी आई है। इसने एक साल में 92.87% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 5.54 हजार करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : Ircon Share Price: सरकारी कंपनी को मिला ₹187 करोड़ बड़ा प्रोजेक्ट, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।