Credit Cards

Paras Defence Shares: महाराष्ट्र सरकार के साथ इस सौदे पर बनी बात, शेयर बने रॉकेट, 9% की आई तेजी

Paras Defence Shares: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक को लगातार तगड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। पिछले साल नवंबर 2024 में देहरादून में स्थित मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (IRDE) से इसे 61.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। अब इसने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। इसके चलते शेयर रॉकेट बन गए

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
Paras Defence ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। यह एमओयू नवी मुंबई में एक ऑप्टिक्स पार्क प्रोजेक्ट से जुड़ा है जो वर्ष 2028 में शुरू होना है।

Paras Defence Shares: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई। कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक MoU (मेमोरंडम ऑफ अंडरटेकिंग) पर साइन किया है जिसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.84फीसदी की बढ़त के साथ 1078.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.85 फीसदी उछलकर 1130.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

Paras Defence और महाराष्ट्र सरकार में क्या हुआ है एग्रीमेंट?

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। यह एमओयू नवी मुंबई में एक ऑप्टिक्स पार्क प्रोजेक्ट से जुड़ा है जो वर्ष 2028 में शुरू होना है। जमीन आवंटित होने और महाराष्ट्र सरकार से सब्सिडी मिलने के बाद कंपनी ने 10 वर्षों में ऑप्टिक्स पार्क में करीब 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है। महाराष्ट्र सरकार इस पार्क के लिए जो भी क्लियरेंस या अप्रूवल चाहिए होगा, उसमें मदद करेगी। कंपनी को इससे पहले नवंबर 2024 में देहरादून में स्थित मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (IRDE) से 61.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर इंडियन नेवी के सबमरीन एप्लीकेशन के लिए ईएसएम वार्नर समेत ऑप्ट्रॉनिक पेरिस्कोप साइट के अपग्रेड को लेकर था।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 28 मार्च 2024 को यह 608.75 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 4 महीने में यह करीब 162 फीसदी उछलकर 5 जुलाई 2024 को 1592.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 32 फीसदी डाउनसाइड है।

IT Stocks Rocketed: शानदार Q3 नतीजे पर इन आईटी शेयरों में 13% की तेजी, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Tata Group News: टाटा की एक और कंपनी होगी लिस्ट! इस कारण शुरू हुई चर्चा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।