Stock Market News: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex ने आज पहली बार 66 हजार का लेवल पार कर दिया। वहीं दूसरी तरफ बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयर आज टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए यानी इसके शेयरों का आज कोई खरीदार नहीं है। पतंजलि फूड्स के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1166.65 रुपये (Patanjali Foods Share Price) पर हैं। इसके शेयरों में गिरावट की वजह कंपनी ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए जो भाव फिक्स किया है, वह है। कंपनी ने ऑफर फॉर सेल के लिए 1000 रुपये का भाव (OFS Price) फिक्स किया है जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 1228.05 रुपये से करीब 19 फीसदी डिस्काउंट पर है।