Patanjali Foods Share Price: पतंजलि आयुर्वेद की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर में 21 अगस्त को 5 प्रतिशत की बढ़त दिखी और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। ब्रोकरेज फर्म Systematix ने पतंजलि फूड्स के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2,259 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह 21 अगस्त को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है।