Get App

Patanjali Foods के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, आगे ₹2259 तक जा सकती है कीमत!

Patanjali Foods Stock Price: पिछले एक साल में शेयर की कीमत 46 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। ब्रोकरेज Systematix ने खाद्य तेल कारोबार के अंदर पतंजलि फूड्स की आक्रामक पाम ऑयल प्लांटेशन रणनीति पर रोशनी डाली है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पतंजलि फूड्स का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 31,721.36 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 765.15 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 12:26 AM
Patanjali Foods के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, आगे ₹2259 तक जा सकती है कीमत!
Patanjali Foods का शेयर बीएसई पर सुबह हरे निशान में 1819.95 रुपये पर खुला।

Patanjali Foods Share Price: पतंजलि आयुर्वेद की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर में 21 अगस्त को 5 प्रतिशत की बढ़त दिखी और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। ब्रोकरेज फर्म Systematix ने पतंजलि फूड्स के शेयर के​ लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2,259 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह 21 अगस्त को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है।

पतंजलि फूड्स का शेयर बीएसई पर सुबह हरे निशान में 1819.95 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 5.5 प्रतिशत मजबूत हुआ और 1913.35 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1899.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 68700 करोड़ रुपये है।

Patanjali Foods को लेकर क्या मानती है ब्रोकरेज

ब्रोकरेज ने कहा, "पतंजलि अपने खाद्य व्यवसाय में मजबूत प्रीमियमाइजेशन ड्राइव का लाभ उठाने के लिए तैयार है।" ब्रोकरेज ने उच्च-मार्जिन वाले एचपीसी (होम एंड पर्सनल केयर) सेगमेंट के आगामी एडिशन पर भी जोर दिया, जिससे कई सिन​र्जीस बनने की उम्मीद है। सिस्टमैटिक्स ने कहा कि विशेष रूप से वैकल्पिक चैनलों में डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार का एक बड़ा अवसर है। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने और स्टेकहोल्डर्स के प्रति अपना कमिटमेंट प्रदर्शित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें