बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुआई वाली कंपनी पंतजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों में पिछले कारोबारी हफ्ते में अच्छी तेजी देखने को मिली और शुक्रवार 2 अगस्त को हफ्ते के आखिरी दिन यह अपने पिछले एक साल के नए शिखर पर पहुंच गया। पंतजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) के शेयरों की कीमत शुक्रवार को बीएसई पर कारोबार के समय 1,266.75 रुपये पर पहुंच गई, जो इसका पिछले एक सालों को सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि बाद में कारोबार खत्म होते समय शेयर 4.55 फीसदी बढ़कर 1,261.30 रुपये पर बंद हुए।
पंतजलि फूड्स के शेयरों की कीमत पिछले कारोबार हफ्ते करीब 10.17 फीसदी बढ़ी है। वहीं पिछले एक महीने में इसमें करीब 12.89% फीसदी की तेजी आई है। साल 2022 की शुरुआत से अब पंतजलि फूड्स के करीब 48 फीसदी बढ़े हैं, जबकि पिछले 6 महीनों में इसने अपने निवेशकों को 53.66% का रिटर्न दिया है।
हालांकि अगर पिछले 5 सालों की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को इस दौरान करीब 5400 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। 15 सितंबर 2017 को बीएसई पर पंतजलि फूड्स के शेयर 21.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 1,261.30 रुपये पर आ गए हैं।
घरेलू रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म एंटीक (Antique) ने PATANJALI FOODS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर पर टारगेट प्राइस 1725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY22-24 के दौरान अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी को FY22-24 के दौरान 22% रेवेन्यू की उम्मीद भी है। इसके अलावा कंपनी डायवर्सिफाइड FMCG प्लेयर बनने की राह पर है। वहीं PAL अधिग्रहण से डायवर्सिफाइड FMCG प्लेयर बनने में कंपनी को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा है कि आगे 22% RoE और 25% RoCE संभव है।
बता दें कि पतंजलि फूड्स देश की सबसे बड़ी पाम ऑयल प्लांटेशन कंपनियों में से एक है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे 11 राज्यों के 55 जिलों में इसके पाम के बागान हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।