कोविड के बाद अब लोग एंटरटेनमेंट के लिए घर से बाहर निकलने लगे हैं। स्पोर्ट्स, कनसर्ट्स और फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले साल ऑर्गेनाइज्ड लाइव इवेंट्स का रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 8,800 करोड़ रुपये रहा। यह कोविड से पहले के रेवेन्यू से ज्यादा है। फिक्की और ईएंडवाय 2024 की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। एंटरटेनमेंट में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी का फायदा बुकमायशो और पेटीएम को मिलता दिख रहा है। तीसरी कंपनी जोमैटो है, जो पिछले एक साल से ज्यादा समय से टिकटिंग के बिजनेस में मौजूद है। कंपनी के पास जोमालैंड का इंटेलेक्चु्अल प्रॉपर्टी राइट्स है। कंपनी के लाइव इवेंट पेज पर मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर ब्रायन एडम्स के इवेंट की जानकारी है। यह इवेंट इस साल दिसंबर में होने वाला है।
गोइंग आउट बिजनेस की अच्छी ग्रोथ
Zomato के सीईओ दीपेंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स से कहा है, "यह हमारे लिए पूरी तरह से नया बिजनेस नहीं है। हम एक साल से ज्यादा समय से टिकटिंग के बिजनेस में हैं। हमारे गोइंग आउट बिजनेस (going out business) की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू FY24 में 3,225 करोड़ रुपये रही। इस बिजनेस में डाइनिंग-आउट और टिकटिंग शामिल है। यह साल दर साल आधार पर 136 फीसदी ग्रोथ है।" जोमैटो के बिजनेस में अब फूड और ग्रॉसरी की डिलीवरी के अलावा गोइंग आउट बिजनेस भी शामिल हो गया है।
अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले 12 महीनों में पूरी होगी
Zomato अब Paytm के टिकटिंग और एंटरटेमेंट बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है। इसके लिए वह 2,048 करोड़ रुपये चुकाएगी। दोनों कंपनियों के बोर्ड ने 21 अगस्त को इस डील के लिए कैश ट्रांजेक्शन को मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले 12 महीनों में पूरी हो जाएगी। इससे जोमैटो के डाइनिंग और टिकटिंग बिजनेस को मजबूती मिलेगा। जोमैटो का मुकाबले BookMyShow से होगा। यह कंपनी गोइंग आउट बिजनेस में करीब दो दशक से मौजूद है।
अभी एंटरटेनमेंट टिकटिंग में बुकमायशो का दबदबा
अभी एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस में बुकमायशो सबसे आगे है। FY24 में उसका रेवेन्यू बेस 800 करोड़ रुपये था। इसका 70 फीसदी हिस्सा टिकटिंग से आने का अनुमान है। बाकी लाइव इवेंट्स से आने का अनुमान है। एलारा कैपिटल के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट करण तौरानी ने यह बताया। पेटीएम का एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस बुकमायशो का एक-चौथाई हो सकता है। तौरानी ने कहा, "जहां तक मुनाफा कमाने की बात है तो बुकमायशो का EBITDA मार्जिन 13 फीसदी है, जबकि पेटीएम लाइव का 10 फीसदी है।"
पेटीएम के टिकटिंग बिजनेस का रेवेन्यू 297 करोड़
गोयल ने शेयरहोल्डर्स को एक नोट में बताया था, " अधिग्रहण होने वाले पेटीएम के एंटरटेमेंट और टिकटिंग बिजनेस की कंबाइंड ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू FY24 में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही। इसके प्लेटफॉर्म के जरिए 1 करोड़ यूनिक कस्टमर्स की तरफ से 7.8 करोड़ टिकट खरीदे गए। इस दौरान इस बिजनेस का रेवेन्यू 297 करोड़ रुपये रहा।"
जोमैटो का लाइव बिजनेस 700 करोड़ तक पहुंच जाएगा
अभी जोमैटो का लाइव बिजनेस सालाना 400 करोड़ रुपये का है। पेटीएम के टिकटिंग और एंटरटेनमेंट बिजनेस के अधिग्रहण के बाद यह बढ़कर 700 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। यह 75 फीसदी का इजाफा होगा। तौरानी ने कहा कि उम्मीद है कि लाइव टिकटिंग बिजनेस की दोनों एग्रीगेटर के रेवेन्यू में बड़ी हिस्सेदारी होगी। जोमैटो को उसके बड़े कस्टमर बेस का फायदा मिलेगा। यह कंपनी Blinkit के जरिए फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी बिजनेस में मजबूत स्थिति में है।
यह भी पढ़ें: Zomato का शेयर आगे देख सकता है 28% तेजी! Paytm के टिकटिंग बिजनेस की खरीद से ब्रोकरेज खुश
प्रतियोगिता बढ़ने का लाभ ग्राहकों को मिलेगा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब तक एंटरटेनमेंट टिकटिंग बुकिंग बिजनेस में बुकमायशो की बदशाहत रही है। इस बिजनेस में जोमैटो की स्थिति मजबूत होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए बुकमायशो और जोमैटो में होड़ लग सकती है। इससे कनवेनिएंस चार्ज में कमी आ सकती है। इस डील की खबर से 22 अगस्त को पेटीएम के शेयरों में 0.22 फीसदी की तेजी दिखी। उधर, जोमैटो के शेयर में 0.73 की कमजोरी थी।