Credit Cards

Paytm, Apollo Tyres और टीवीएस मोटर्स के शेयरों में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 16% तक कमाई

Nifty के लिए अगला सपोर्ट 18,270 पर है, जो इसका 9-DMA है। इसके बाद इसके लिए 18,171 पर सपोर्ट है, जो इसका 20-DMA है। हालांकि, 18,450 का लेवल अब भी इसके लिए बड़ी बाधा बना हुआ है

अपडेटेड May 24, 2023 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty में 44,000 के करीब कंसॉलिडेशन दिख रहा है। इसके 44,152 के ऑल-टाइम हाई के संभावित ब्रेकआउट के संकेत दिख रहे हैं। इस लेवल को पार कर जाने के बाद 44,444 और 45,000 के टारगेट लेवल पर नजरें रहेंगी।

Nifty ने स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम दिखाया है। इसने अपने 20-डे के मूविंग एवरेज (20-DMA) को सम्मान (Respects) दिया है। हालांकि, 18,450 का लेवल अब भी इसके लिए बड़ी बाधा बना हुआ है। निफ्टी अगर एक बार इस लेवल को पार कर जाता है तो हम इसके 18,630-18,700 की रेंज में बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके लिए अगला सपोर्ट 18,270 पर है, जो इसका 9-DMA है। इसके बाद इसके लिए 18,171 पर सपोर्ट है, जो इसका 20-DMA है।

Bank Nifty में 44,000 के करीब कंसॉलिडेशन दिख रहा है। इसके 44,152 के ऑल-टाइम हाई के संभावित ब्रेकआउट के संकेत दिख रहे हैं। इस लेवल को पार कर जाने के बाद 44,444 और 45,000 के टारगेट लेवल पर नजरें रहेंगी। गिरावट की स्थिति में करीब 43,500 पर अहम सपोर्ट है, जो इसका 20-DMA है। इस पर नजर रखन की जरूरत है।

Swastika Investment के टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में शानदार मुनाफा हो सकता है:


Apollo Tyres

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 379 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 420 रुपये है। इसमें 355 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 11 फीसदी तक प्रॉफिट कमाने का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक क्लासिकल अपट्रेंड में है। अच्छे वॉल्यूम के साथ इसने डेली चार्ट पर ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। चार्ट पैटर्न से ब्रेकआउट को बुलिश सिग्नल माना जाता है। इससे इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। ब्रेकआउट के दौरान हाई वॉल्यूम से भी इस संकेत की पुष्टि होती है। इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर काफी फायदेमंद दिख रहा है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI भी अच्छी पॉजिशन में दिख रहा है, जहां MACD करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Mahindra CIE Automotive में अपनी 3.2% हिस्सेदारी बेचेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा! बाजार भाव से 6% कम पर हो सकती है

TVS Motor Company

इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,261 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,334 रुपये है। इसमें 1,220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 6 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक में अच्छे वॉल्यूम के साथ लॉन्ग कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट दिखा है। डेली चार्ट पर यह अपने सभी अहम एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेजेज से ऊपर जा चुका है। अभी इसमें इसके ऑल-टाइम हाई लेवल पर ट्रेडिंग हो रही है। । इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 1,300 रुपये तक जाने की क्षमता है। गिरावट की स्थिति में 1,220 पर सपोर्ट मौजूद है।

One97 Communications(Paytm)

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 720 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 834 रुपये है। इसमें 650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 16 फीसदी तक कमाई हो सकती है। एसेंडिंग ट्रायंग्ल फॉर्मेशन के ब्रेकआउट को अक्सर तेजी का संकेत माना जाता है। इस पैटर्न में एक फ्लैट टॉप रेस्सिटेंस होता है। इसका अपवॉर्ड स्लोपिंग सपोर्ट संभावित बाइंग प्रेशर का संकेत देता है। ब्रेकआउट का मतलब है कि इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंज जारी रह सकता है। इसने हायर हाई और हायर लो पैटर्न भी बनाया है। इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। इसका स्ट्रक्चर लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए काफी फायदेमंद दिख रहा है।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।