ऑनलाइन पेमेंट्स प्लेटफॉर्म पेटीएम को चलाने वाली कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों ने शुक्रवार (10 मई) की सुबह के कारोबार में 5% की अपर सर्किट लिमिट छू ली। ये तेजी उस समय आई जब कंपनी ने मीडिया रिपोर्ट्स की गलतियों को स्पष्ट किया, जिनमें कहा गया था कि आदित्य बिड़ला फाइनेंस और अन्य कंपनियों ने पेटीएम की लोन गारंटी का इस्तेमाल किया।