Paytm Crisis: पेटीएम मामले का कितना असर दूसरे पेमेंट बैंकों पर पड़ेगा? जानिए एक्सपर्ट्स के जवाब

Paytm Payments Bank Crisis: एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर पेमेंट बैंक आरबीआई की गाइडलाइंस का ठीक तरह से पालन करते हैं। हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मामले के बाद वे ज्यादा सावधानी बरतना चाहेंगे। वे नहीं चाहेंगे कि कंप्लायंस का पालन करने में चूक की वजह से उन्हें किसी तरह का दिक्कत का सामना करना पड़े

अपडेटेड Feb 06, 2024 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
पेमेंट बैंक स्पेस में कुछ ही प्लेयर्स बचे हैं। इनमें एयरटेल पेमेंट बैंक, जियो पेमेंट बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, फिनो पेमेंट बैंक और एनएसडीएल पेमेंट बैंक शामिल हैं।

Paytm Payments Bank मामले का दूसरे पेमेंट बैंकों पर असर पड़ेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेमेंट बैंक अपने कामकाज के मामले में पूरी सावधानी बरतेंगे और कंप्लायंस पर फोकस बढ़ाएंगे। हालांकि, ऐसा मामला फिर से सामने आने की उम्मीद कम है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर पेमेंट बैंक आरबीआई की गाइडलाइंस का ठीक तरह से पालन करते हैं। हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मामले के बाद वे ज्यादा सावधानी बरतना चाहेंगे। वे नहीं चाहेंगे कि कंप्लायंस का पालन करने में चूक की वजह से उन्हें किसी तरह का दिक्कत का सामना करना पड़े।

पेमेंट बैंक के मॉडल पर सवाल

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व सीनियर अफसर और अभी बैंकिंग कंसल्टेंट नरेश मल्होत्रा ने कहा, "कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि पेमेंट बैंक इंडस्ट्री पर इस मामले का ज्यादा असर पड़ने नहीं जा रहा है। इसकी वजह यह है कि इस सेक्टर के ज्यादातर प्लेयर्स पहले से कंप्लायंस के पालन पर काफी जोर दे रहे हैं।" एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार का मानना है कि शुरुआत से ही पेमेंट बैंक का मॉडल सफल नहीं रहा है। कई पेमेंट बैंकों ने अपने लाइसेंस सरेंडर किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पेमेंट बैंकों के पास ठोस बिजनेस प्लान नहीं है।


यह भी पढ़ें: Paytm Payments Bank को उम्मीद थी कि कमियां दूर करने की उसकी कोशिशों से RBI संतुष्ट होगा

वन97 कम्युनिकेशंस के स्टॉक्स फिसले

आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ बड़े कदम उठाए। उसने बैंक को नए डिपॉजिट लेने सहित कई तरह की सर्विसेज बंद करने को कहा। इसका सीधा असर One97 Communications पर पड़ा, जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक की पेरेंट कंपनी है। इसके शेयरों में 42 फीसदी तक की गिरावट आई थी। 5 जनवरी को यह 438 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, 6 जनवरी को शेयरों में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: बैंकों में हिस्सा खरीदने के लिए 1.41 लाख करोड़ रुपये निवेश करेंगे DII

पेमेंट बैंक स्पेस में ज्यादा प्लेर्स नहीं

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेमेंट बैंक के स्पेस में कुछ ही प्लेयर्स बचे हैं। इनमें से ज्यादातर आरबीआई के नियमों का पालन कर रहे हैं। इनमें एयरटेल पेमेंट बैंक, जियो पेमेंट बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, फिनो पेमेंट बैंक और एनएसडीएल पेमेंट बैंक शामिल हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि दूसरे पेमेंट बैंकों पर पेटीएम मामले का कितना असर पड़ेगा यह बताने से पहले यह ठीक से जान लेना जरूरी है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में किस तरह की गड़बड़ियां पाई गईं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 06, 2024 4:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।