Paytm Share News: वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Limited) का बोर्ड 13 दिसंबर को शेयर बायबैक करने का फैसला ले सकता है। पेटीएम विजय शेखर शर्मा की कंपनी है। इसकी पेरेंट कंपनी One 97 Communications Limited है। फिनटेक कंपनी ने 8 दिसंबर को यह बताया कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 13 दिसंबर को है जिसमें वह शेयर बायबैक करने का फैसला ले सकती है। कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव 508 रुपये प्रति शेयर है। PAYTM कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपये प्रति शेयर था। इस समय ये अपने इश्यू प्राइस से 76% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।
Paytm को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "हम आपको यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13 दिसंबर 2022 को बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार और फैसला लिया जाएगा।"
कंपनी ने आगे कहा, "कंपनी की मौजूदा लिक्विडिटी और फाइनेंशियल पोजिशन को देखते हुए मैनेजमेंट का यह मानना है कि एक बायबैक यहां शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। बोर्ड की मीटिंग में जो फैसला लिया जाएगा, उसे नियमों के मुताबिक साझा किया जाएगा।"
शेयर बायबैक या शेयरों की पुनर्खरीद एक प्रक्रिया है, जिसके जरिए कंपनी अपने ही शेयरों को निवेशकों और शेयरधारकों से वापस खरीदती है। आमतौर कंपनी इन शेयरों को बाजार के मौजूदा भाव से अधिक कीमत पर खरीदती है। इसके शेयरधारकों को पैसा वापस लौटाने का एक वैकल्पिक और टैक्स के हिसाब से कम खर्चीला मॉडल माना जाता है।
पिछले एक महीने में 21% गिरे शेयर
इस बीच पेटीएम के शेयर आज एनएसई पर 0.32% गिरकर 508.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 21.04 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयर करीब 62.07 फीसदी गिर चुके हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।