LTIMindtree की मार्केट में फीकी एंट्री, चार दिनों में 9% टूट गए शेयर, अब क्या करें निवेशक?

एलएंडटी इन्फोटेक (LTI) और माइंडट्री (Mindtree) के विलय से बनी कंपनी LTIMindtree के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

अपडेटेड Dec 08, 2022 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
LTIMindtree के अतिरिक्त शेयरों की जब से ट्रेडिंग शुरू हुई है, चार दिनों में यह करीब 9 फीसदी फिसल चुका है। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एलएंडटी इन्फोटेक (LTI) और माइंडट्री (Mindtree) के विलय से बनी कंपनी LTIMindtree के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। बीएसई पर इसके शेयर आज 8 दिसंबर को 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 4560.25 रुपये के भाव (LTIMindtree Share Price) पर बंद हुए हैं। 5 दिसंबर से यह नाम से ट्रेड हो रही है और अतिरिक्त शेयरों की जब से ट्रेडिंग शुरू हुई है, चार दिनों में यह करीब 9 फीसदी फिसल चुका है। एलटीआई और माइंडट्री के विलय के बाद करीब 12 करोड़ इक्विटी शेयरों को लिस्ट किया गया है और इनकी एक्सचेंज पर 5 दिसंबर से ट्रेडिंग शुरू हुई।

    गिरते बाजार में Softbank के फाउंडर को मिला मौका, ताबड़तोड़ खरीदारी कर बढ़ाई हिस्सेदारी, मिला वीटो का अधिकार

    ब्रोकरेज ने LTIMindtree को दी है न्यूट्रल रेटिंग


    घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक विलय के बाद एलटीआईमाइंटड्री देश की पांचवी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई है जिसके चलते अब यह आरएफपी की बजाय सीधे बोर्ड रूम के जरिए बोली लगा सकेगी। इससे बड़े सौदे यानी 10 करोड़ डॉलर से अधिक के सौदे हासिल करने में मदद मिलेगी। एलटीआई के पास मजबूत क्लाउड, डेटा और ईआरपी कैपिबिलिटी है तो माइंट्री ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग और कस्टमर एक्सपीरिएंस कैपिबिलिटीज के मामले में मजबूत है तो ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि दोनों के मिलने से क्लाइंट्स को एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस मिलेगा। इससे कंपनी की ग्रोथ के बेहतर आसार दिख रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 4950 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

    Sula Vineyards IPO: अगले हफ्ते खुलेगा देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी का आईपीओ, बाजार में इस कारण दिख रहा उत्साह, ग्रे मार्केट से भी मजबूत संकेत

    पिछले महीने पूरी हुई विलय की औपचारिकताएं

    एलटीआई और माइंडट्री के विलय की औपचारिकताएं 14 नवंबर 2022 को पूरी हो गई। इस सौदे के बाद एलटीआईमाइंडट्री मार्केट कैप के हिसाब से देश की पांचवी और रेवेन्यू के हिसाब से छठी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई। सौदे के तहत माइंडट्री के 100 शेयरों के बदले शेयरहोल्डर्स को एलटीआई के 73 शेयर मिले हैं। माइंडट्री के शेयर घरेलू इक्विटी मार्केट से 23 नवंबर 2022 को डीलिस्ट हुए। विलय के बाद दो कंपनी बनी है, उसमें एलएंडटी की 68.73 फीसदी हिस्सेदारी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Dec 08, 2022 5:34 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।