एलएंडटी इन्फोटेक (LTI) और माइंडट्री (Mindtree) के विलय से बनी कंपनी LTIMindtree के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। बीएसई पर इसके शेयर आज 8 दिसंबर को 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 4560.25 रुपये के भाव (LTIMindtree Share Price) पर बंद हुए हैं। 5 दिसंबर से यह नाम से ट्रेड हो रही है और अतिरिक्त शेयरों की जब से ट्रेडिंग शुरू हुई है, चार दिनों में यह करीब 9 फीसदी फिसल चुका है। एलटीआई और माइंडट्री के विलय के बाद करीब 12 करोड़ इक्विटी शेयरों को लिस्ट किया गया है और इनकी एक्सचेंज पर 5 दिसंबर से ट्रेडिंग शुरू हुई।
ब्रोकरेज ने LTIMindtree को दी है न्यूट्रल रेटिंग
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक विलय के बाद एलटीआईमाइंटड्री देश की पांचवी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई है जिसके चलते अब यह आरएफपी की बजाय सीधे बोर्ड रूम के जरिए बोली लगा सकेगी। इससे बड़े सौदे यानी 10 करोड़ डॉलर से अधिक के सौदे हासिल करने में मदद मिलेगी। एलटीआई के पास मजबूत क्लाउड, डेटा और ईआरपी कैपिबिलिटी है तो माइंट्री ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग और कस्टमर एक्सपीरिएंस कैपिबिलिटीज के मामले में मजबूत है तो ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि दोनों के मिलने से क्लाइंट्स को एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस मिलेगा। इससे कंपनी की ग्रोथ के बेहतर आसार दिख रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 4950 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
पिछले महीने पूरी हुई विलय की औपचारिकताएं
एलटीआई और माइंडट्री के विलय की औपचारिकताएं 14 नवंबर 2022 को पूरी हो गई। इस सौदे के बाद एलटीआईमाइंडट्री मार्केट कैप के हिसाब से देश की पांचवी और रेवेन्यू के हिसाब से छठी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई। सौदे के तहत माइंडट्री के 100 शेयरों के बदले शेयरहोल्डर्स को एलटीआई के 73 शेयर मिले हैं। माइंडट्री के शेयर घरेलू इक्विटी मार्केट से 23 नवंबर 2022 को डीलिस्ट हुए। विलय के बाद दो कंपनी बनी है, उसमें एलएंडटी की 68.73 फीसदी हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।