Paytm के शेयरहोल्डर्स को बड़ा नुकसान, केवल 5 दिन में कीमत 19% लुढ़की

Paytm Share Price: कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 50300 करोड़ रुपये रह गया है। One97 Communications के शेयर ने पिछले एक साल में 14 प्रतिशत तेजी देखी है। Paytm को कवर करने वाली 17 ब्रोकरेज फर्म्स में से 6 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
Paytm 20 जनवरी 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग के बाद अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी।

Paytm Stock Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयरों में 13 जनवरी को लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई और कीमत 789.55 रुपये पर बंद हुई। यह लगातार 5वां कारोबारी सेशन रहा, जब शेयर ने गिरावट झेली। बीएसई पर पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर इन 5 सेशंस में 19 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 50300 करोड़ रुपये रह गया है।

One97 Communications 20 जनवरी 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग के बाद अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,265.10 करोड़ रुपये और शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 821.40 करोड़ रुपये रहा था। अर्निंग्स प्रति शेयर 12.91 करोड़ रुपये प्रति शेयर रही।

17 दिसंबर 2024 को एक साल के हाई पर था शेयर


बीएसई पर शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,063 रुपये 17 दिसंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 310 रुपये 9 मई 2024 को छुआ था। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 931.75 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 762.35 रुपये है।

Adani Wilmar के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 10% की बड़ी गिरावट, लगा लोअर सर्किट

6 महीनों में 70 प्रतिशत चढ़ा पेटीएम का शेयर

कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। One97 Communications के शेयर ने पिछले एक साल में 14 प्रतिशत तेजी देखी है। वहीं केवल 6 महीनों के अंदर कीमत लगभग 70 प्रतिशत मजबूत हुई है। Paytm को कवर करने वाली 17 ब्रोकरेज फर्म्स में से 6 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। वहीं 6 ने 'होल्ड' रेटिंग और 5 ने 'सेल' रेटिंग जारी की है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 13, 2025 4:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।