Credit Cards

Paytm share price: EMKAY की रिपोर्ट के बाद 5% भागे Paytm के शेयर, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

EMKAY on Paytm : Paytm के शयरों की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 1.15 बजे के आसपास 42.20 रुपए यानी4.91 फीसदी की बढ़त के साथ 902 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। स्टॉक को कवर करने वाले कुल 17 ब्रोकरेज फर्मों में से छह ने पेटीएम को खरीदने की सलाह दी है

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
हाल ही में जारी एक नोट में मिरे एसेट कैपिटल मार्केट्स ने भी कहा है कि पेटीएम Q4FY26 तक नेट प्रॉफिट लेवल पर ब्रेकईवन हासिल कर लेगा

Paytm share : EMKAY की रिपोर्ट के बाद आज Paytm के शयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। Paytm पर EMKAY की रिपोर्ट में स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड करके BUY कर दी गई है। साथ ही इसके टारगेट को भी 750 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 1,050 रुपए प्रति शेयर कर दिया गया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाल की NPCI मंजूरी से रेगुलेटरी फिक्र कम हुई है। कंपनी अगले 12-18 महीने में फिर से MTU (Average Monthly Transacting Users) बेस बना सकती है।

EMKAY की रिपोर्ट में कहा गया है कि Paytm वित्त वर्ष 2026 से मुनाफे में आने की राह पर है। कंपनी का कैश/मार्केट कैप सुरक्षा दे रहा है। एग्रीग्रेटर लाइसेंस मंजूरी मिलने पर बड़ा पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा।

Paytm के शयरों की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 1.15 बजे के आसपास 42.20 रुपए यानी4.91 फीसदी की बढ़त के साथ 902 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 926.70 रुपए और दिन का लो 875 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,062.95 रुपए और 52 वीक लो 310 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 7,495,664 शेयर और मार्केट कैप 57,425 करोड़ रुपए है।


पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 0.70 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 महीने में 10.54 फीसदी टूटा है। 3 महीने में ये शेयर 24.79 फीसदी भागा है। 1 जनवरी से अब तक ये शेयर 11.48 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसने 20.59 फीसदी रिटर्न दिया है।

रिलायंस, एसबीआई और एलएंडटी जैसे ब्लूचिप शेयरों में बनेगा पैसा, धीरे-धीरे शुरू करें खरीदारी- पराग ठक्कर

हाल ही में जारी एक नोट में मिरे एसेट कैपिटल मार्केट्स ने कहा है कि पेटीएम Q4FY26 तक नेट प्रॉफिट लेवल पर ब्रेकईवन हासिल कर लेगा। मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में पेटीएम के ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में तिमाही आधार पर 10 फीसदी की बढ़त होगी और ये 4.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में पेटीएम की कामकाजी आय तिमाही आधार पर 8 फीसदी की बढ़त के साथ 1,800 करोड़ रुपए पर रह सकती है। इसी तरह इस अवधि में कंपनी का कॉन्ट्रीब्यूशन प्रॉफिट तिमाही आधार पर 14 फीसदी बढ़ कर 1,012 करोड़ रुपये पर रह सकता है।

स्टॉक को कवर करने वाले कुल 17 ब्रोकरेज फर्मों में से छह ने पेटीएम को खरीदने की सलाह दी है, छह ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है। वहीं, पांच ने इसे बेचने की सलाह दी है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।