Paytm Share Price: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की मालिक वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर आज तक इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंच पाए हैं। इस साल यह करीब 65 फीसदी टूट चुका है। इसके बावजूद विदेशी ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने इस पर दांव लगाया है। लगातार चौथे दिन गुरुवार को पेटीएम के शेयरों ने रिकॉर्ड लो बनाया लेकिन इसके बावजूद सिटी के एनालिस्ट्स का मानना है कि यह 1055 रुपये के भाव (Paytm Share Price) तक पहुंच सकता है जो मौजूदा भाव से करीब 125 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर बीएसई पर आज 25 नवंबर को अभी 469.30 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।
Citi को क्यों दिख रहा Paytm में तेजी का स्कोप
सिटी के मुताबिक पेटीएम के पेमेंट्स बिजनेस का वैल्यूएशन एंटरप्राइज वैल्यू/ग्रॉस प्रॉफिट (EV/GP) के बेसिस पर 13.5x Sep 24E है जो 466 रुपये प्रति शेयर के भाव के बराबर है। फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस 375 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से है। इसके अलावा कॉमर्स और क्लाउड वर्टिकल की वैल्यू 81 रुपये प्रति शेयर आंकी गई है। इन सबको मिलाकर सिटी का आकलन है कि पेटीएम के शेयर 1055 रुपये के भाव पर पहुंच सकते हैं। बुल केस में तो यह 1230 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है तो बियर केस में भी निवेशकों को फायदा हो सकता है क्योंकि इस स्थिति में यह 605 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है।
रिस्क की बात करें तो सिटी का मानना है कि प्री-आईपीओ शेयरों की बिक्री के चलते भाव में गिरावट का दबाव अब कम हो सकता है क्योंकि भारी कंपटीशन के बावजूद वैल्यूएशन के हिसाब से अब अधिक रिस्क नहीं है। सिटी ने पेटीएम के क्वांटिटेव मॉडल के चलते इसे हाई रिस्क स्टॉक की कैटेगरी में रखा है लेकिन उसका यह भी कहना है कि पेटीएम के हेल्दी नेट कैश पोजिशन के चलते इसकी हाई रिस्क रेटिंग को सपोर्ट नहीं मिल रहा है।
आईपीओ निवेशक कभी नहीं आए फायदे में
पेटीएम का 18300 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले साल आया था। निवेशकों को इसके शेयर 2150 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन बीएसई पर इसकी शुरुआत 1955 रुपये के भाव पर हुई थी और 1,564.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। पेटीएम के शेयर कभी इश्यू प्राइस के आस-पास भी नहीं पहुंच सके। अभी यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 78 फीसदी डिस्काउंट यानी 469.30 रुपये के भाव (Paytm Share Price) पर हैं। इस महीने यह 27 फीसदी टूटा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।