Paytm Share Price: 9 फरवरी को लगातार दूसरे दिन पेटीएम के शेयरों में बिकवाली का दबाव है। शेयर बीएसई पर सुबह के कारोबार में पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है। अगर यह 10 प्रतिशत तक टूट गया तो इसमें एक बार फिर लोअर सर्किट लग जाएगा। बीएसई और एनएसई ने पेटीएम के शेयर के लिए सर्किट लिमिट को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।
सुबह बीएसई पर शेयर गिरावट के साथ 416.35 रुपये पर खुला। जल्द ही इसमें पिछले बंद भाव से 8.67 प्रतिशत तक की गिरावट आई और यह 408.30 रुपये के लो तक चला गया। पेटीएम शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 402.40 रुपये पर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 419.85 रुपये पर सेटल हुआ।
Paytm Share: 1-8 फरवरी तक की चाल
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से 31 जनवरी को लिए गए एक्शन के बाद से ही पेटीएम का शेयर बिकवाली का दबाव झेल रहा है। RBI की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने और उसके बाद मार्केट में फैली खबरों की वजह से पेटीएम का शेयर लगातार 3 कारोबारी दिनों में 42 प्रतिशत टूटा था। 6 फरवरी को पेटीएम के शेयर संभले और इंट्रा-डे में 7% उछल गए। कारोबार खत्म होने पर यह 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसके बाद 7 फरवरी को शेयर BSE पर 10 प्रतिशत उछलकर 496.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। लेकिन 8 फरवरी को शेयर में फिर से 10 प्रतिशत की गिरावट आई और 447.10 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।
क्या है RBI का एक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के ग्राहकों को किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को किसी भी समय जमा किया जा सकता है। RBI ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक, अपने बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से बकाया बैलेंस को बिना किसी रोक के निकाल सकते हैं या इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।