Get App

Paytm में लगा 20% का अपर सर्किट, रेवेन्यू में 41% के उछाल के बाद रॉकेट बना शेयर

दिसंबर तिमाही के नतीजों के तहत Paytm के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। पेटीएम के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 41 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 2,062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी का नेट लॉस भी सिमटकर 392 करोड़ रुपये हो गया है।

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 07, 2023 पर 1:50 PM
Paytm में लगा 20% का अपर सर्किट, रेवेन्यू में 41% के उछाल के बाद रॉकेट बना शेयर
Paytm की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज 7 फरवरी को शानदार रैली देखने को मिली है।

Paytm की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज 7 फरवरी को शानदार रैली देखने को मिली है। इस समय यह स्टॉक 9 फीसदी की तेजी के साथ 608.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में यह शेयर एक समय पर 20% के अपर सर्किट के साथ 669.35 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया था। दरअसल, दिसंबर तिमाही के नतीजों के तहत कंपनी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। पेटीएम के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 41 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 2,062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

कंपनी का नेट लॉस सिमटकर 392 करोड़ रुपये हो गया है। पेटीएम ने बताया कि कंपनी का घाटा पिछले साल इसी अवधि में 778 करोड़ रुपये था, जबकि सितंबर तिमाही में यह 572 करोड़ रुपये था। शेयरधारकों को लिखे पत्र में पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी हासिल की थी, जो सितंबर तिमाही के गाइडेंस से तीन तिमाहियों आगे है।

उन्होंने आगे कहा, "यह हमारी टीम की लगातार मेहनत के चलते संभव हो पाया है। टीम को क्वालिटी रेवेन्यू के साथ ग्रोथ पर फोकस करने के लिए कहा गया था। हमने ग्रोथ के अवसरों को खोए बिना और सभी कंप्लायंस को बनाए रखते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें